अपने एंड्रॉ़यड फोन से पेनड्राइव को कैसे कनेक्ट करें जाने पूरी प्रक्रिया How to connect pan drive or flash drive to your Android phone

हम सभी जानते हैं कि आजकल हर व्यक्ति के पास एंड्रॉ़यड फोन हैं.
अधिकतर एंड्रॉ़यड यूजर्स इस समस्या से जूझते रहते हैं कि उनके फोन में जरूरत से अधिक डाटा इकठ्ठा  हो जाता है या अपने फोन से पेनड्राइव को कनेक्ट करना चाहते हैं|
ऐसी स्थिति में कुछ लोग अपने एंड्रॉ़यड फोन से फ्लैश ड्राइव या पेन ड्राइव को कनेक्ट करने की भी कोशिश करते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में मोबाइल से कनेक्ट नही कर पाते हैं|


आज हम आपको मोबाइल से पेनड्राइव कनेक्ट करने की उपयुक्त जानकारी देंगे..
अपनी पेन ड्राइव को एंड्रॉ़यड फोन से कनेक्ट करने से पहले बता दें कि मोबाइल और पेनड्राइव को जोड़ने वाले सॉकेट को ओटीजी कहा जाता है…
सबसे पहले आपको बाजार ये एक ओटीजी खरीदनी होगीबाजार में ओटीजी केबल और सॉकेट दोनो रूप में उपलब्ध है.
सॉकेट ओटीजी की बाजार कीमत लगभग पचास रूपये है |

अब आप ओटीजी को पेनड्राइव से जोड़ते हुए अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं..
अधिकतर एंड्रॉ़यड फोन में ओटीजी सीधे कनेक्ट हो जाती है और आप फाइल एक्स्प्लोरर में जाकर अपनी पेनड्राइव को एक्सेस कर सकते हैं |
कुछ एंड्रॉ़यड फोन में ओटीजी कनेक्ट करने से पहले मोबाइल सेटिंग में जाकर ओटीजी कनेक्शन ऑन करना पड़ता है..यदि आपसे पास OPPO मोबाइल फोन है तो ओटीजी कनेक्ट करने से पहले सेटिंग टैब में जाकर ओटीजी कनेक्शन ऑन फंक्शन सेट करना होगा…Oppo Phone में OTG connection निम्न चरणों का पालन करते ऑन कर सकते हैं.
1-सबसे पहले मोबाइल की Setting टैब पर जाएं
2– अब Additional setting पर टेप करें

 

3– अब OTG Connection को  on कर दें इसके बाद अपनी पेनड्राइव ओटीजी को जोड़े4– ओटीजी को जोड़ने के बाद फाइल एक्प्लोरर में जाकर अपनी पेनड्राइव को एक्सेस कर सकते हैं..

Author– Surya Pratap Singh
Published on gkiwebयदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई तो अपने दोस्तों के बी़च शेयर अवश्य करें


Teacher Photo Frame Generate Student I'd Cards Bal Sansad evm Time Table Maker Letter Head Tool Dual Player Quiz 42 Photos on A4 Sheet Other Tools